As the weather changes, problems like flu ie viral fever spread rapidly. Cold, cold and cough are common in winters. Most of the people manage it by doing home remedies only. Sometimes this flu gets better quickly, but sometimes it can also last for a long time. If you are having trouble breathing, chest pain, or shivering, these can also be symptoms of cardiomyopathy. What is cardiomyopathy? Cardiomyopathy is a disease in which the heart muscles become weak, making it difficult for the body to pump blood. In cardiomyopathy, muscles expand and contract. UK doctors have also issued a warning regarding this. Doctors said that flu that occurs during cold days can also be cardiomyopathy, so people should be aware of these symptoms.
मौसम बदलते ही फ्लू यानी वायरल बुखार जैसी समस्याएं तेजी से फैलती हैं. सर्दियों के दिनों में कोल्ड, जुकाम और खांसी आम बात है. ज्यादातर लोग इसका घरेलू इलाज करके ही काम चला लेते हैं. कभी तो ये फ्लू जल्दी ठीक हो जाता है पर कभी-कभी ये लंबा भी खिंच सकता है. अगर आपको सांस लेने में दिक्कत हो रही हो, सीने में दर्द हो या कंपकंपी हो रही हो तो ये कार्डियोमायोपैथी के लक्षण भी हो सकते हैं. क्या है कार्डियोमायोपैथी? कार्डियोमायोपैथी एक ऐसी बीमारी है, जिसमें हार्ट की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं, जिससे शरीर में ब्लड पंप होने में दिक्कत होती है. कार्डियोमायोपैथी में मांसपेशियां फैलती और सिकुड़ती हैं. यूके के डॉक्टरों ने इसे लेकर एक चेतावनी भी जारी की है. डॉक्टर्स ने कहा कि ठंड के दिनों में होने वाला फ्लू कार्डियोमायोपैथी भी हो सकता है इसलिए लोगों इन लक्षणों के प्रति सचेत रहना चाहिए.
#CardiomyopathySymptoms